||अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाए - एफिलिएट मार्केटिंग से कमाओ महीने के 30000 से ₹50000 तक||

 

 
           

Amazon Affiliate Marketing क्या है?

 

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बताने वाला हूं जो की वर्ल्ड का नंबर वन एफिलिएट मार्केटिंग है और इसके माध्यम से आप महीने के 30000 से लेकर के 50000 तक कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग इसमें किसी प्रकार का एक्सपीरियंस का जरूरत नहीं है अगर आपके पास नॉलेज है किसी भी ब्रांडेड प्रोडक्ट का तो आप इस स्केल के द्वारा उसे प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके महीने के 30 से लेकर के ₹50000 तक आराम से कमा सकते हो यह अमेजॉन के द्वारा प्रोवाइड करने वाली फ्री प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अकाउंट बना करके दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट या उसका एफिलिएट लिंक तैयार करके पैसा कमा सकते हो या सबसे बेस्ट और आसान तरीका है पैसा कमाने का बिना पैसा दिए अगर आपको पैसा कमाना है तो इससे बेहतर ऑप्शन और कोई दूसरा नहीं हो सकता इसलिए अभी जाओ और अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग में रजिस्टर करो और पैसा कमाना शुरू करो तो आज मैं एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड कुछ कमीशन के बारे में आपको बताऊंगा क्योंकि अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग में बहुत सारे प्रोडक्ट अवेलेबल है और उन तमाम अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए कमीशन अलग-अलग है तो मैं आपको जस्ट ओवरव्यू दूंगा की कैसे करके आप उन प्रोडक्ट को टारगेट करोगे जिन प्रोडक्ट का कमीशन ज्यादा है और जीसमें इनकम ज्यादा हो




1. प्रोग्राम के लिए साइन अप करें:

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग में रजिस्टर्ड करने के लिए सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल या डेस्कटॉप की क्रोम ब्राउज़र या जो भी ब्राउज़र आप उसे करते हैं उसे ब्राउज़र को ओपन कर लेंगे और उसमें जस्ट टाइप करना होगा अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग जैसे ही आप टाइप करके सर्च करेंगे तो सबसे टॉप में इसकी ऑफिशियल लिंक आएगी उसमें क्लिक करके आपको साइन अप के बटन में क्लिक करना है उसके बाद कुछ विशेष जानकारी पूछी जाएगी उस जानकारी को फिल अप करके आप उसमें रजिस्टर्ड हो जाएंगे



2. प्रचार करने के लिए उत्पाद चुनें:

जैसे ही आप अमेजॉन एफिलिएट या अमेजॉन एसोसिएट में रजिस्टर्ड हो जाएंगे उसके पश्चात आप अपने ब्लॉक वेबसाइट या अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम युटुब फेसबुक ट्विटर आदि के माध्यम से एफिलिएट लिंक क्रिएट करके उसे प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं

3. अपने सहबद्ध लिंक साझा करें:

आपको किसी भी विशेष प्रोडक्ट जिस पर आपको रुचि हो उन प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक क्रिएट करना है और आप अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक युटुब आदि पर शेयर करके उसके माध्यम से इनकम कर सकते हैं पैसा तब आपको मिलेगी जब आपके शेयर की वैल्यू के माध्यम से उसे प्रोडक्ट को कोई आर्डर करता है पैसा उसे प्रोडक्ट में ठहराई गई परसेंटेज के अनुसार दी जाती है


4. कमीशन कमाएँ:

अमेजॉन एसोसिएट मार्केटिंग में डिफरेंट डिफरेंट प्रकार की प्रोडक्ट अवेलेबल है और उन सभी अलग-अलग प्रोडक्ट में अलग-अलग परसेंटेज की कमीशन मिलती है आपको उन प्रोडक्ट को विशेष तौर से फोकस करना है जिसमें ज्यादा कमीशन है ऐसा करने से आपकी इनकम डबल हो सकती है और आप अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं


Amazon Affiliate Marketing के लाभ


1. उत्पादों का बड़ा चयन:

आपको उन प्रोडक्ट के ऊपर फोकस करना है जिन पर आप अच्छे से कंटेंट राइट कर सकते हैं जो की यूनिक हो अट्रैक्टिव हो और आपके ऐसे करने से आपके प्रोडक्ट की खूबसूरती बढ़ती है और साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग आपके एफिशिएंट लिंक के माध्यम से उसे प्रोडक्ट को प्रायोरिटी दे करके परचेज करेंगे और आप ऐसे ही चाहते हैं क्योंकि जब तक कोई भी आपके लिंग के माध्यम से परचेस नहीं करेगा तब तक आपको कोई भी इनकम नहीं होगा


2. विश्वसनीय ब्रांड:

यह भी मेजर इंपॉर्टेंट है क्योंकि अभी के डेट में लोग ब्रांड के ऊपर विश्वास करते हैं जिसका टीवी एड बहुत आता है जो बहुत ही पॉपुलर है तो आप फोकस करें विशेष तौर से त्योहार में विशेष कुछ दिन चल रहा हो उसे समय में उन ब्रांडों का डिमांड बढ़ जाता है और साथ ही साथ लोगों का करेज भी ज्यादा होता है तो उसे टाइम में आप उन ब्रांड के ऊपर में फोकस करके आप उससे अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं



3. निष्क्रिय आय की संभावना:

इन शॉर्ट में मैं बोलूं तो आप इसमें जितना मेहनत करते हैं उतना इनकम होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं की आप मेहनत कर रहे हो और जरूरी नहीं कि आपकी मेहनत का फल एक ही दिन में मिले इसके लिए आपको वेट करना पड़ेगा हार्ड वर्क करना पड़ेगा ऐसा नहीं की एक बार अपने पब्लिश कर दिया अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में उसे लिंक को और उसी दिन से इनकम जनरेट होने लगेगी कई लोगों को महीना लग जाते हैं साल गुजर जाते हैं फिर भी इनकम नहीं होती लेकिन आपको तब तक हार्ड वर्क करते रहना है जब तक आपको सफलता हासिल ना हो और 100 और 1% यदि आप धीरज धर्म के पूरे ईमानदारी के साथ काम करते हैं तो 100% आपको इस प्रोग्राम के माध्यम से इनकम जनरेट होगी


4. उपयोग में आसानी:

इसमें ज्यादा टाइम जाम करने का नहीं होता है जस्ट आपके मनपसंद प्रोडक्ट में क्लिक करके इसका एफिलिएट लिंक जनरेट करना होता है फिर उसके पश्चात आप उसे लिंक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और उसे लिंक के माध्यम से यदि कोई यूजर्स या उपयोगकर्ता उसे प्रोडक्ट को परचेस करता है तो उसका कुछ परसेंट आपको कमीशन मिलता है


Amazon Affiliate Marketing में सफलता के लिए सुझाव


1. विशिष्ट विषयों पर ध्यान दें:

एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता हासिल करने के लिए आपको अलग-अलग प्रोडक्ट पर फोकस करना चाहिए और विशेष तौर से उन प्रोडक्ट के ऊपर जिस पर ज्यादा कमीशन हो और आपको उसे प्रोडक्ट के बारे में अच्छी खासी नॉलेज है अगर नहीं भी नॉलेज है तो आपको गूगल के माध्यम से या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेना चाहिए और उसके बारे में अच्छा से जानकारी लेकर के उसे प्रोडक्ट की कुछ डिटेल यूनिक तरीके से क्रिएट करके आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करते हैं इससे उसे प्रोडक्ट की रौनक और बढ़ जाती है और आपके क्रिएट किए हुए उसे एफिलिएट लिंक के माध्यम से परचेस करने वालों की संख्या भी इंक्रीज होती है स्वाभाविक सी बात है अगर ज्यादा से ज्यादा लोग आपके लिंग के माध्यम से प्रोडक्ट को परचेस करेंगे तो आपको ज्यादा इनकम होगी और आपका उसी उन्हें पर ही होना चाहिए


2. ईमानदार समीक्षाएँ प्रदान करें:

और आपको उसे पार्टिकुलर प्रोडक्ट से रिलेटेड कोई भी अनवांटेड बातें नहीं डालना है अगर आप एक ब्लॉग लेखक या वेबसाइट लेखक हैं जिस पर आप उसे पार्टिकुलर प्रोडक्ट से रिलेटेड कुछ भी कंटेंट डालते हैं तो आपको उसे प्रोडक्ट को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए यूनिक वर्ड का उसे करें जनरली मैं सजेस्ट करूंगा की लोकल लैंग्वेज उपयोग करें जिससे लोगों को समझने में आसानी हो


3. कई प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करें:

और आप उसे पार्टिकुलर प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सिर्फ एक ही प्लेटफार्म पर डिपेंड ना रहे ऐसा होने से आपकी इनकम कम हो सकती है और शायद नहीं भी अभी के डेट में बहुत सारी ऐसी प्लेटफार्म आ गई है जिसमें आप अपना अकाउंट क्रिएट करके उसे एफिलिएट लिंक को उसमें कॉपी पेस्ट करके अपनी अर्निंग जर्नी स्टार्ट कर सकते हैं


4. ट्रैक और ऑप्टिमाइज़ करें:

यह बहुत ही अच्छा और बेहतरीन फीचर है आप अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड कोई भी क्वेरी के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं या डिटेल में आप जान सकते हैं स्टोर के माध्यम से आप उसे पार्टिकुलर प्रोडक्ट को परचेस करने वाले का लोकेशन कंट्री इंटरेस्ट चीजों के बारे में आप जान पाएंगे





 

चलिए हम उन 21 तरीकों के बारे में देख लेते हैं :


उत्पाद की जरूरत नहीं: 

 यहां सबसे बेहतर और अच्छी बात कि इसमें आपको किसी प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करने का जरूरत नहीं है प्रोडक्शन से यह मतलब है की आप जिस भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंग बनाकर के अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्लिक कर रहे हो तो जरूरी नहीं कि आप उसे प्रोडक्ट के ओनर हो या उसे प्रोडक्ट का उत्पादन करते हो 


कमीशन प्राप्त :

 एफिलिएट मार्केटिंग में काम करने का सबसे बेहतर तरीका यह है इसमें आपको प्रोडक्ट को खरीदवाने की या आपके एफिलिएट लिंक से अगर कोई उसे पार्टिकुलर प्रोडक्ट को परचेस करता है तो उसके बदले में आपको कमीशन दिया जाता है जो की बहुत अच्छा है अगर आप घर में खाली फोकट कर बैठे रहते हैं कुछ काम धाम है नहीं मम्मी पापा का डांट सुनते रहते हैं  तो उससे अच्छा यह होगा कि आप अभी इसमें ज्वाइन करो आपकी पॉकेट मनी आराम से निकल जाएगी निचे कुछ कमीशन का डिटेल दे रहे है जिससे आपको आईडिया हो जायेगा किसमें कितना मिलता है 

  •  अमेज़न गेम २० %

    • लक्ज़री ब्यूटी 10%

      • डिजिटल संगीत 5%

        • भौतिक पुस्तकें, रसोई, मोटर वाहन 4.5%

          • अमेज़ॅन फायर टैबलेट डिवाइस 4 %

            • खिलौने 3 %

              • टेलीविज़न,  2.00%

                •   पीसी,  2.50%

                  • अमेज़ॅन फ्रेश 1.00%

              • अन्य सभी श्रेणियाँ 4.00%

                                                                         

                         

     

कम इन्वेस्टमेंट :  

इसमें ज्यादा  ताम  झाम करना नहीं होता है अगर आपके पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से किसी एक प्लेटफार्म में भी फॉलोअर्स सब्सक्राइबर्स या दूसरे शब्दों में कहूं तो विवश ज्यादा है तो आपके लिए बहुत ही आम बात हो जाएगी अगर आपके पास कोई प्रोफेशनल वेबसाइट है तो आप उसके माध्यम से भी आप एफिलिएट लिक का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट सील कर सकते हो 


फ्लैक्सिबिलिटी

इसमें और एक बेहतरीन सीखने योग्य बातें यह है इसमें फ्लैक्सिबिलिटी होती है मतलब इसमें कोई बॉन्डिंग वाली बात नहीं होती कि आपकी यही करना है आप अपने मर्जी से काम कर सकते हैं जिस पर आपको रुचि है उसे प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं


नो स्टॉक एंड शिपिंग  हॉस्सल:

 इसमें आपको किसी प्रोडक्ट का स्टॉक रखना नहीं पड़ता है और ना ही शिपिंग करने का कोई झंझट होता है जस्ट आप दिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हो उसका एफिशिएंट लिंक बना दो और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दो बस तो इतना करने में ज्यादा सोचा क्यों और भाई खाली बैठे-बैठे अगर पैसा आ रहा है तो क्या दिक्कत है 


मल्टीपल इनकम सोर्स

एफिलिएट लिंक में सिर्फ एक ही तरीका नहीं है पैसा कमाने का इसमें भी विभिन्न तरीकों से आप पैसा कमा सकते हैं वह विभिन्न तरीका है आपका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मतलब आपके पास अगर वेबसाइट है तो वेबसाइट में एफिलिएट लिंक लगा करके आप सिर्फ पैसा नहीं कमाएंगे इसके अलावा अगर आपके पास आपका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जैसे युटुब इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर आदि के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हो


पैसिव इनकम

एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसा कमाने का कोई इमिटेशन नहीं है इसमें बहुत पैसा है बस यह आपकी स्किल और एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है और आप किस प्रोडक्ट का सेल करते हो यह दोनों डिपेंड करता है कि आप कितना कमा सकते हैं 


लो रिस्क

मेरी सोच के अनुसार तो इसमें रिस्क तो नहीं होना चाहिए क्योंकि इसमें किस प्रकार का आपको पैसा इन्वेस्ट करना नहीं पड़ रहा है जस्ट आपको रजिस्टर करना पड़ता है और रजिस्टर करने की उसे दिन से आप प्रोडक्ट को सेल करके इनकम जनरेट कर सकते हो लेकिन मैं जितना बोल रहा हूं उतना आसान भी नहीं है क्योंकि इस फील्ड में आपसे कई एक्सपर्ट लोग पहले से ही जॉइन है और उन्हें आपसे ज्यादा नॉलेज है और एक्सपीरियंस है

स्केलेबिलिटी

यह भी एक हुनर है इसके लिए एबिलिटी के लिए आपको उन प्रोडक्ट पर फोकस करना पड़ेगा जिसमें वह पार्टिकुलर वेबसाइट फॉर एग्जांपल अमेजॉन फ्लिपकार्ट इस वेबसाइट किस कैटेगरी के प्रोडक्ट में ज्यादा परसेंट देते हैं क्योंकि अगर आप इन सभी को ध्यान में रख करके अपनी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक क्रिएट करते हो और सेल करते हो उसे प्रोडक्ट को तो आपको ज्यादा इनकम होगा 


पार्टनरशिप अपॉर्चुनिटी : आपने ठान लिया कि एफिलिएट मार्केटिंग में अपना कैरियर बनाना है तो चलो आगे हम लोग बात करते हैं इसमें और क्या-क्या फायदेमंद है तो अगर आपका पकड़ सोशल मीडिया पर अच्छा है तो आप अलग-अलग या बड़े-बड़े कंपनियों से पार्टनरशिप करके उनके प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक क्रिएट करके और भी पैसा कमा सकते हो 


 मेजरेबल रिजल्ट : 

अब अपने एफिलिएट लिंक क्रिएट करके प्रोडक्ट  आपको सेल करना स्टार्ट कर दिया है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि किसी प्रोडक्ट में कितना कमीशन मिल रहा है या कौन सा प्रोडक्ट सेल हुआ नहीं हुआ कुल मिलाकर के कहूं तो किसी भी प्रोडक्ट के करंट स्थिति के बारे में जानने के लिए यह ऑप्शन काफी फायदेमंद है इसमें जाकर के आपके द्वारा शेयर किए गए उसे एफिलिएट लिंक वाले प्रोडक्ट के बारे में वास्तविक स्थिति इकट्ठा कर सकते हो 


वर्क फ्रॉम होम

अगर आप चाह रहे हैं घर में बैठे-बैठे पैसा आए तो भैया आपके चाहने या ना चाहने से तो नहीं आएगा थोड़ा बहुत तो मेहनत करना पड़ेगा तो आपके लिए यह बिल बहुत ही अच्छा और जबरदस्त हो सकता है ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि इसमें किसी प्रकार का ट्रेनिंग एक्सपीरियंस या कोर्स करने की जरूरत नहीं होती है बस पहले दिन से ही आप इसमें कम कर सकते हो बस धैर्य और हार्ड वर्क जरूरी है 


लर्निंग एंड डेवलपमेंट

अब देखिए एफिलिएट मार्केटिंग में काम करने से न सिर्फ आपको उस प्रोडक्ट या प्रोडक्ट को परचेस करने वाले कस्टमर की इंटरेस्ट के बारे में नॉलेज होगा इससे हटके आपको सोशल मीडिया के बारे में भी अच्छी खासी नॉलेज हो जाएगी और आप इस फील्ड के माध्यम से दिन के अच्छी खासी इनकम जनरेट कर पाओगे जो कि भाई आपके लिए अच्छा है 


टारगेट मार्केटिंग

आपको सिर्फ अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करना है या मतलब सेल करना है जिसमें आप एक्सपर्ट हो और आपको उम्मीद है कि उसमें आपको कमीशन बन सकता है क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग अभी के डेट में काफी टॉप हो चुका है और आपको इस फील्ड में उतरने से पहले थोड़ा बहुत स्किल का जरूरत पड़ेगा और इसके बारे में दीपाली नॉलेज लेना पड़ेगा जिससे आपको उसे पार्टिकुलर प्रोडक्ट को सेल करने में कोई भी दिक्कत ना हो और आपको इनकम जनरेट होती रहे 


परफॉर्मेंस बेस्ट इनकम :  

एक इंपॉर्टेंट और ध्यान देने योग्य बातें यह है अगर आपका परफॉर्मेंस आपको कंपीटीटर से अच्छा है मतलब वह आपको थोड़ा सा अनुभव होने लगेगा या स्केल है आपके अंदर कोई तो आपकी इनकम भी अनलिमिटेड होगी 


नो  कस्टमर सपोर्ट

इसमें ज्यादा काम धाम नहीं होता है और टेंशन लेने वाले बात भी नहीं है क्योंकि इसमें किस प्रकार का कस्टमर सपोर्ट नहीं होता है तो आप किसी भी प्रोडक्ट को इजीली अफेयरली क्रिएट करके अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके उसे इनकम जनरेट कर सकते हो 


नो टाइम लिमिट

इसमें कोई टाइम पीरियड बंधा हुआ नहीं है आपको जब टाइम मिले तब आप यह काम कर सकते हैं बस में वही कहूंगा जब भी कम करें सुबह शाम या सप्ताह में एक बार महीना में तीन बार जैसा भी आपको सूटेबल लगे उस टाइम पूरे लगन से करो और पूरी जी जान लगा दो अगर ऐसा करती हो ना तो दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति भी क्यों बंदा किया तो किया कैसे ?


ग्लोबल रीच

अब इसमें फायदा क्या होता है सिर्फ आप अपने प्रोडक्ट को इंडिया तक ही सीमित नहीं रखते हो बल्कि ऑल ओवर इंडिया में कहीं पर भी एफिलिएट लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट को प्रचार प्रसार कर सकती है आप प्रोडक्ट का सेल कर सकते हो जैसा आपको लगे आप वैसा कर सकते हो इसमें आप खुद नौकर हो और खुद मालिक तो फिर क्या टेंशन है 


कॉस्ट इफेक्टिवली एडवरटाइजमेंट : 

अब एफिलिएट मार्केटिंग करने का जबरदस्त तरीका माना जाता है अगर आपको लगता है कि आपने एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से अच्छी खासी इनकम जनरेट किया है तो आप उसे पार्टिकुलर प्रोडक्ट या किसी आने प्रोडक्ट से रिलेटेड एक कास्ट इफेक्टिवली एडवरटाइजिंग करवा सकते हैं इसमें आप यूट्यूब के माध्यम से या फेसबुक एड्स के द्वारा या गूगल एड्स आदि के माध्यम से उसे प्रोडक्ट का ऐड चलवा करके और भी ज्यादा इनकम जनरेट कर सकते हैं 


एक्सेस टू ट्रैकिंग टूल्स : 

अभी सब चीजों के बारे में मतलब आपने जितने प्रोडक्ट सेल पर किए हैं उसके बारे में डिटेल में जाने के लिए आप स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हो और पूरे डिटेल में उसे पार्टिकुलर प्रोडक्ट के बारे में जान सकते हो



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ